बंद करे

नंदीशाला योजना – अनुदान

दिनांक : 01/08/2006 -

देशी वर्णित नस्ल के उन्नत गोवंश अनुदान पर स्थानीय नस्ल के अवर्गीकृत गोवंशीय पशुओं की नस्ल सुधार की व्यवस्था करना।

लाभार्थी:

सभी श्रेणी के लाभार्थी जिनके पास न्यूनतम 05 देशी गौवंश एवं पशुचारा उत्पादन हेतु भूमि हो। भूमिहीन पशुपालकों के पास कम से कम 20 मवेशी होने चाहिए।

लाभ:

अपने पशुओं की नस्ल सुधारना तथा प्राकृतिक सेवाओं के बदले सेवा धन प्राप्त कर आर्थिक लाभ प्राप्त करना।

आवेदन कैसे करें

पशुपालन विभाग के निकटतम पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क करें और अनुरोध प्राप्त करें। संयुक्त खाता खोलकर लाभार्थी अंश (25%) जमा करने के लिए पासबुक की फोटोकॉपी जमा करने पर सरकारी अनुदान जमा किया जाएगा। ऋण प्राप्त होने पर राशि बैंक खाते से निकालकर पशु आपूर्तिकर्ता को भेज दी जाएगी।

"> ');