स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
दिनांक : 02/10/2014 - | सेक्टर: खुले में शौच की प्रथा को बंद कर ग्रामीण क्षैत्र को स्वच्छ कर बिमारीयों से मुक्त करना।
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक | 2 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ |
योजना का विवरण | खुले में शौच की प्रथा को बंद कर ग्रामीण क्षैत्र को स्वच्छ कर बिमारीयों से मुक्त करना। |
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) |
योजना के पूर्व से लाभार्थी परिवारों को छोडकर योजनांतर्गत अनुसूचित जाती एवं जनजाती के समस्त परिवार] लघु एवं सीमांत कृषक] विधवा] महिला प्रमुख व बीपीएल] के समस्त परिवार जिनका सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज होने पर योजना के लाभार्थी है। |
हितग्राही को होने वाले लाभ | हितग्राही स्वयं अपने मकान में शौचालय का निर्माण कर लेते है और इनका प्रमाणीकरण और जिओ टेग के बाद हितग्राही को उनके बैaक खाते में प्राsत्साहन राशि रूपये 12000 का भुगतान किया जाता है जो हितग्राही स्वयं शौचालय का निर्माण करने में सक्षम नही होते है उनके शोचालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है और सामग्री व मजदूरी का भुगतान संबंधित वेंडर को किया जाता हैा |
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) |
योजना की विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर उपलब्ध है ग्राम पंचायत से संपर्क कर व सर्वेक्षित सूची में नाम देखकर योजना के लिए आवेदन देकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। |
लाभार्थी:
योजना के पूर्व से लाभार्थी परिवारों को छोडकर योजनांतर्गत अनुसूचित जाती एवं जनजाती के समस्त परिवार] लघु एवं सीमांत कृषक] विधवा] महिला प्रमुख व बीपीएल] के समस्त परिवार जिनका सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज होने पर योजना के लाभार्थी है।
लाभ:
योजना की विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर उपलब्ध है ग्राम पंचायत से संपर्क कर व सर्वेक्षित सूची में नाम देखकर योजना के लिए आवेदन देकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
योजना की विस्तृत जानकारी ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर उपलब्ध है ग्राम पंचायत से संपर्क कर व सर्वेक्षित सूची में नाम देखकर योजना के लिए आवेदन देकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।