बंद करे

सामाजिक सुरक्षा दिव्‍यांग शिक्षा प्रोत्‍साहन पेंशन योजना

विभाग का नाम :-       सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण

ऑनलाईन नागरिक सेवा का नाम :- सामाजिक सुरक्षा दिव्‍यांग शिक्षा प्रोत्‍साहन पेंशन योजना

ऑनलाईन नागरिक सेवा का नाम

मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना

पूर्ण रूप से ऑनलाईन है अथवा आंशिक ऑनलाईन

(आंशिक का अर्थ है ऑनलाईन आवेदन के उपरांत ऑफलाईन भी दस्‍तावेज जमा करने की आवश्‍यकता होती हैं )

आंशिक ऑनलाईन

ऑनलाईन सेवा के लिए वैबसाईट का पता ( URL )  

1.     http://mpedistrict.gov.in

2.     https://socialsecurity.mp.gov.in

संबंधित कार्यालय का पूर्ण पता ( पिन कोड सहित )

कार्यालय सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग, धार पिनकोड 454001

नोट :सामाजिक सुरक्षा दिव्‍यांग शिक्षा प्रोत्‍साहन पेंशन योजना की स्‍वीकृति ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका/ नगर परिषद द्वारा जाती हैं  अथवा लोक सेवा गारंटी में आवेदन कर भी प्राप्‍त की जा सकती है ।

 

पर जाएँ: https://socialsecurity.mp.gov.in


"> ');