बंद करे

जहाज महल

दिशा
श्रेणी ऐतिहासिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

JM!!

जहाज महल, मांडू का एक खूबसूरत, अच्‍छी तरह से रखी गई, ऐतिहासिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। यह महल दो झीलों कापुर तालाब और मुंज तालाब के बीच बना हुआ है जो देखने में जहाज के जैसा दिखता है। इस महल को खिजली राजवंश के घिया – उद – दीन खिजली के द्वारा बनवाया गया था। इस महल में कई फव्‍वारे और कैनॉल है जिनसे पानी बहता है, इस जगह आसानी से देखा जा सकता है कि राजा अपनी सारी पत्नियों के साथ कितने मजे से समय बिताते होगें। इस महल की वास्‍तुकला में दो मंजिला इमारत, कई खंभे, मेहराब और खपरैल की छत भी बनी हुई है। यह महल फोटो खींचने के शौकीन पर्यटकों को अवसर प्रदान करता है। यहां से झील का मनोरम दृश्‍य और आसपास बने हुए गार्डन का नजारा बेहद दिलकश होता है। इरकबाज़ लोग यहां बैठकर अक्‍सर उस जमाने में राजा के सुखों के बारे में बात भी किया करते है।

 

फोटो गैलरी

  • जहाज महल
  • jahaj mahal
  • WhatsApp Image 2023-08-06 at 19.24.41
"> ');