बंद करे

हिन्डोला महल

दिशा
श्रेणी ऐतिहासिक

हिंडोला महल, मांडू की शाही इमारतों में से एक है। इसे होसांग शाह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। इस महल का उपयोग मुख्‍य रूप से दरबार के रूप में किया जाता था जहां राजा बैठकर अपनी प्रजा की समस्‍याओं को सुनते थे। हिंडोला महल का शाब्दिक अर्थ होता है – झूलती जगह। यह महल पुराने समय के राज्‍यों और शासन की भव्‍यता का प्रतीक है। हिंडोला महल के निर्माण को करने वाले लोगों ने ही वारंगल किले को इसकी प्रतिकृति के रूप में बनवाया था। मालवा शैली की वास्‍तुकला वाले इस महल में बाहरी दीवारें 77 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है जिसके कारण इसे हिंडोला महल कहा जाता है। हिंडोला महल, भारत के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण चिन्‍ह् है और इसकी वास्‍तुकला भी काफी विख्‍यात है। इतिहास और स्‍थापत्‍य कला में उत्‍साही लोगों के लिए यह स्‍थल बेहद खास है, यहां आकर पर्यटक दरबार की गूंज को समय की रेत में दफन हुआ देख सकते है।

फोटो गैलरी

  • हिन्डोला महल
  • WhatsApp Image 2023-08-06 at 19.24.44
  • Hindola mahal
"> ');