• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर ऑनलाईन आपत्ति आमंत्रित

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं  बाल विकास श्री सुभाष जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनंतिम सूची का प्रकाशनकर आपत्ति आमंत्रित की गई है । इस संबंध में विभिन्‍न परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के द्वारा खण्‍ड स्‍तरीय चयन समिति का आयोजन किया गया । बैठक अनुसार  वार्डवार/ग्रामवार  अनंतिम सूची एमपी ऑनलाईन के चयन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in के माध्‍यम से ऑनलाईन प्रकाशन किया गया है । अनंतिम सूची के संबंध में किसी भी  प्रकार की आपत्ति हो तो संबंधित आवेदिका चयन पोर्टल पर एमपी ऑनलाईन सेंटर पर जाकर सप्रमाण दर्ज करवाई जा सकती है।
     जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के ऑनलाईन प्राप्‍त आवेदनों की स्‍क्रुटनी व परीक्षण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व की अध्‍यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाकर खण्‍ड स्‍तरीय समितियों  द्वारा एक-एक आवेदन का परीक्षण चयन पोर्टल पर आवेदिकाओं द्वारा अपलोड किये गये दस्‍तावेजों के आधार पर किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग धार में संचालित  सभी 16 बाल विकास परियोजना में रिक्‍त आंगनवाड़ी सहायिकाओं की पदपूर्ति हेतु जो भी आवेदन एम पी ऑनलाईन के माध्‍यम से चयन पोर्टलपर ऑनलाईन कियेगये थे समिति के द्वारा उनआवेदन पत्रों एवं अपलोड किये गये दस्‍तावेजों को ही विभागीय नियुक्ति निर्देशानुसार विचार में लिया गया । 
      महिला एवं बालविकास विभाग धार द्वारा स्‍पष्‍ट किया गया है कि प्रकाशित अनंतिम सूची का प्रदर्शन संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या परियोजना कार्यालय आदि स्‍थानों/कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्‍पा कर जन सामान्‍य  के अवलोकन हेतु चस्‍पा किया गया है साथ ही एमपी ऑनलाईन के चयन पोर्टल पर भी प्रदर्शित किया गया है । जिन आवेदिकाओं के द्वारा नियुक्ति हेतु आवेदन ऑनलाईन किया गया था वो आवेदिकाएं ही अपनी आपत्ति चयन पोर्टल पर एमपी ऑनलाईन सेंटर पर जाकर कर सकती है । आपत्ति चयन पोर्टल पर अपलोड होने के दिवस से आगामी 7 दिवस की अवधि में ही की जा सकती है । अवधि समाप्‍त होने पर पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने का विकल्‍प समाप्‍त हो जायेगा । नियुक्ति संबंधित निर्देशानुसार आपत्ति कोई भी आवेदन ऑफलाईन मान्‍य नहीं किया जायेगा । सिर्फ उन्‍हीं आपत्तियों पर विचार किया जायेगा जो कि ऑनलाईन की गई है।

"> ');