बंद करे

कारीगरों, लाभार्थियों एवं युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने हेतु पीएम विश्वकर्मा स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा (PMV) योजना के अंतर्गत बुधवार को धार जिले में एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, लाभार्थियों एवं युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना था। सहायक निदेशक श्री निलेश त्रिवेदी द्वारा भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME ) की विभिन्न योजनाओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई।

        कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्री राज कुमार मोहनानी द्वारा डममेीव एप्लीकेशन के माध्यम से उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण एवं स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कारीगर एवं MSME इकाइयाँ Meesho जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बेच सकते हैं। इस दौरान अतिथियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल विकास एवं बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी साझा की तथा प्रतिभागियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। यह कार्यक्रम कारीगरों और शिल्पकारों के लिए अत्यंत सफल एवं उपयोगी रहा।

       इस अवसर पर श्री परमानंद विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष महापंचायत संगठन, श्री दीपेश, मैनेजर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, श्री संदीप गेहलोत प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार, श्री राहुल मंडलोई प्राचार्य आईटीआई धार, श्री रवि शर्मा मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कारीगर एवं 125 से अधिक लाभार्थी उपस्थित रहे।

"> ');