बंद करे

जिले के ग्राम भील बरखेड़ा में होमस्टे प्रारंभ अब पर्यटक हो सकेंगे ग्रामीण जीवन से रूबरू

 कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में मध्य प्रदेश टूरिज़्म बोर्ड व जिला प्रशासन होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में नालछा विकासखंड के ग्राम भील बरखेड़ा में आदिवासी अंचल के हितग्राही रामचंद्र द्वारा होमस्टे का निर्माण किया गया है। होम स्टे के माध्यम से पर्यटक आदिवासी अंचल के ग्रामीण जीवन से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही इस होम स्टे को निर्माण करने वाले रामचंद्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इनकी इनकम में वृद्धि होगी और इसने प्रेरित होकर आस पास के अन्य लोग भी होमस्टे के निर्माण में रुचि दिखाएंगे।

"> ');