बंद करे

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान* सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँव की ओर* *एक वर्ष की उपलब्धि*

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बिजली के क्षेत्र में सशक्त मध्यप्रदेश की परिकल्पना को इंदौर संभाग में मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से बिजली वितरण व्यवस्था के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान की जा रही है। केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना एवं प्रदेश सरकार तथा कंपनी के साझा प्रयासों से विद्युत के बेहतर प्रदाय के लिए विद्युत वितरण उप केन्द्रों की स्थापना की गई। अतिरिक्त क्षमता वृद्धि के लिए पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई।  जिलों में दूरस्थ क्षेत्रों में नवीन 33 केव्ही लाइन बिछाई गई। इन सुविधाओं से क्षेत्र में विद्युत वितरण की सुलभता आसान हुई। दूरस्थ क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत प्रदाय हो रहा है। वोल्टेज आदि की समस्या से आमजन को निजात मिली है।
          धार जिले में केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना अन्तर्गत 01 नम्बर नवीन 33/11 के.व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र जोलाना का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 1.68 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार जिले में 10.5 करोड़ रुपये लागत से 210 नम्बर नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। राज्य सरकार, म.प्र.शासन विद्युत वितरण कंपनी की एसएसटीडी योजना अन्तर्गत जिले में 04 नम्बर 33/11 के. व्ही उप केन्द्रों पर 3.15 करोड रूपये लागत से अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई। इसी प्रकार 4.39 करोड़ रुपये लागत से 08 नम्बर 33/11 के. व्ही उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि की गई है।

"> ');