बंद करे

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

  • मनरेगा के तहत कुल जॉब कार्ड -- 295592
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) -- 377254 शौचालय निर्माण
  • प्रधानमंत्री आवास मिशन --108917 आवास निर्माण

 

प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था में एकरूपता लाने की दृष्टि से वर्ष 1962 में मध्य प्रदेश पंचायत राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त व कारगर बनाने की दृष्टि से समय-समय पर आवश्यक संशोधन कर वर्ष 1981 तथा 1990 में नये पंचायत अधिनियम बनाए गए। भारत के संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम 1992 के अनुरूप प्रदेश में मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1993 (क्रमांक 1 सन् 1994) दिनांक 25 जनवरी 1994 से लागू किया गया है।

                                                                                      zila panchayat

त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के अन्तर्गत ग्रामस्तर पर ग्राम पंचायत विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत एवं जिलास्तर पर जिला पंचायत संस्था कार्यरत् है। सुशासन एवं सशक्त पंचायतीराज व्यवस्था के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना ही विभाग का मूल उद्देश्य है। पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ सामुदायिक कार्य सम्पन्न कराते हुए ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पंचायतराज प्रतिनिधियों के नेतृत्व से ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवनस्तर में गुणात्मक सुधार हो रहा है।

जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख तथ्य
प्रधानमंत्री आवास योजना
108917 आवास निर्मित
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) 377254 शौचालय निर्मित
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम 144241 छात्र लगभग प्रति शैक्षणिक दिवस
मनरेगा अंतर्गत कुल दिये गए जॉबकार्ड
295592
मनरेगा अंतर्गत कुल श्रमिक
678340
कैच दी रेन अंतर्गत किये गए कुल कार्य
1720
पूर्ण अमृत सरोवर
95
पूर्ण पुष्कर धरोहर
693
मनरेगा अंतर्गत पूर्ण की गोशाला
34

 

जिला स्तरीय अधिकारी
S.NO. Office Name Phone No. Email
1 अध्यक्ष, जिला पंचायत 9589710503
2 सी ई ओ, जिला पंचायत 8349996021 ceozpdha@mp.nic.in

 

ब्लाक स्तरीय अधिकारी
S.NO. Office Name Phone No. Email
1 सीईओ जेपी  नालछा 9630884047 ceojpnalcha@yahoo.co.in
2 सीईओ जेपी उमरबन 9996029795 ceojpumarban@yahoo.co.in
3 सीईओ जेपी धार 9685170001 ceojpdhar@yahoo.co.in
4 सीईओ जेपी धरमपुरी 9425944042 ceojpdharampuri@yahoo.co.in
5 सीईओ जेपी सरदारपुर 9407137735 ceojpsardarpur@rediffmail.com
6 सीईओ जेपी कुक्षी 8964094470 ceojpkukshi@yahoo.co.in
7 सीईओ जेपी तिरला 9407137735 ceojptirla@yahoo.co.in
8 सीईओ जेपी मनावर 9425944042 ceojpmanawar@yahoo.co.in
9 सीईओ जेपी डही 7024264519 ceojpdahi@rediffmail.com
10 सीईओ जेपी गंधवानी 7697389295 ceojpgandhwani@yahoo.co.in
11 सीईओ जेपी निसरपुर 8349938181 ceojpnisarpur@yahoo.co.in
12 सीईओ जेपी बाग 8349938181 ceojpbagh@yahoo.co.in
13 सीईओ जेपी बदनावर 9425487235 ceojpbadnawar@ymail.com

 

 

"> ');