एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल का उद्देश्य देश के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। इस पहल का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में समग्र सामाजिक आर्थिक विकास को सक्षम करने के लिए देश के प्रत्येक जिले (एक जिला – एक उत्पाद) से कम से कम एक उत्पाद का चयन, ब्रांड और प्रचार करना है। ओडीओपी पहल ने देश भर के 761 जिलों से कुल 1102 उत्पादों की पहचान की है।
ओडीओपी पहल के तहत, सभी उत्पादों का चयन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा जमीनी स्तर पर मौजूदा पारिस्थितिकी तंत्र, निर्यात हब (डीईएच) के रूप में जिलों के तहत पहचाने गए उत्पादों और जीआई-टैग किए गए उत्पादों को ध्यान में रखकर किया गया है। अंतिम सूची राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के संबंधित विभाग द्वारा डीपीआईआईटी को सूचित की जाती है। प्रदर्शनियों, क्षमता निर्माण आदि सहित सभी गतिविधियाँ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श और समन्वय से राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और जिला स्तर पर की जाती हैं।
                        
                        
                            
            

