Close

सुशासन सप्ताह” अन्तर्गत आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला संपन्न

जिला प्रशासन द्वारा सुशासन सप्ताह अन्तर्गत एक जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश सोनी व विशेष अतिथि प्रभारी कलेक्टर अभिषेक चौधरी थे। कार्यशाला में सुशासन के अन्तर्गत श्रेष्ठ प्रथाओं में राजोद जल प्रदाय पर फ़िल्म का प्रदर्शन कर, सफल योजना क्रियान्वन का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात तपेदिक बीमारी पर कार्ययोजना, प्रसवपूर्व देखभाल पंजीयन एवं चुनाव प्रबन्धन में जी आई एस पद्धति पर क्रमशः मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय जोशी, मुख्य स्वास्थ व चिकित्सा अधिकारी राकेश शिन्दे व एस डी ओ, जल संसाधन राकेश डावर ने पी पी टी प्रेजेंटेशन भी दिए। कार्यशाला में डाइट प्राचार्य मनोज शुक्ला एवं वरिष्ठ अभिभाषक वल्लभ विजयवर्गीय द्वारा सुशासन का अर्थ समझा कर शासन व नागरिकों की भागीदारी की भूमिका पर उद्बोधन भी दिये गए। मुख्य अतिथि उमेश सोनी ने सुशासन में विधि संम्मत रहकर कार्य करने एवं न्यायिक प्रकिया पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण प्रभारी कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने देते हुए, गुड गरवनेन्स के तत्वों को बता कर, दक्षता से कार्य करने पर बल दिया। पूर्व में अतिथियों का स्वागत एडीएम अश्विन रावत व एसडीएम रोशनी पाटीदार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। संचालन डॉ नवीन राठौर ने किया। अंत मे आभार एडीएम श्री रावत ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी व प्रबुध्दजन उपस्थित थे।

"> ');