Close

मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर धार को दी 626 करोड़ रूपये की सौगात यह देश का पहला महाविद्यालय है जो नवाचार के रूप में धार जिले को मिला- श्री जेपी नड्डा मेडिकल कालेज की स्थापना से मालवा की धरती धार जिले में आम लोगों को मिलेंगी बड़ी राह

आज जिले के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार मंत्री श्री जेपी नड्डा एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा धार जिले को कुल 626 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिसमें लोकार्पण की राशि 184 करोड़ एवं भूमि पूजन की राशि 442 करोड़ रूपये शामिल है। 260 करोड रुपए की लागत से धार में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। पारंपरिक रूप से स्वागत व कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सभा स्थल आगमन पर पारंपरिक ढोल मांदल व नृत्य के साथ स्वागत किया गया। मंच पर मुख्य अतिथियों का स्वागत जिले के ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ के तहत बाग प्रिंट से बने वस्त्र से किया। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा का उद्बोधन आज जिले के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित चिकित्सा महाविद्यालय धार के भूमिपूजन के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा जिले में पीपीपी मॉडल पर बन रहे महाविद्यालय में जन निजी सहभागिता में सहयोगी संस्था प्रमुख श्रीमती साधना कपूर का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने देश के पहले जन निजी सहभागिता महाविद्यालय बनाने में सहयोग दिया। यह देश का पहला महाविद्यालय है जो नवाचार के रूप में धार जिले को सौगात के रूप में मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में नई स्वास्थ नीति लेकर आए जिसने व्यक्ति के इलाज से पहले उसके उपचार पर फोकस किया है। उन्होंने आगे बताया कि देश में 1 लाख 81 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए। यूवीन पोर्टल पर 2.5 करोड़ माता और 2.5 करोड़ बच्चों की ट्रैकिंग की जा रही है और अगर टीकाकरण में देरी होती है तो आशा कार्यकर्ता द्वारा संबंधित हितग्राही को इसकी सूचना दी जाती है। देश में हाई रिस्क मरीज की भी जांच की योजना चलाई जा रही है। साथ ही देश में 89 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो चुके है जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है। वहीं हाइपर टेंशन, कैंसर, सरवाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सिकल सेल सहित कई बीमारियों की स्क्रीनिंग कर समय पर पीड़ित का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के निःशुल्क ईलाज का हेल्थ कवर दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को उचित समय पर स्वास्थ लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। आज देश में 819 मेडिकल कॉलेज बन चुके है जिनमें आज धार के मेडिकल कॉलेज का पीपीपी मॉडल पर भूमिपूजन किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधाओं हेतु इंदौर या दूरस्थ शहरों में नहीं जाना पड़ेगा तथा यही के युवा एमबीबीएस कर इस क्षेत्र में अपना योगदान देगे। इस मेडिकल कॉलेज से यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।आज मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की श्रृंखला बन गई है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा धार में पी एम मित्रा पार्क की सौगात से कपास को मुख्यधारा में लाए ये जिले वासियों के लिए सौगात है। उन्हीं के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की और अग्रसर है। आज वर्ल्ड बैंक ने भी माना है कि भारत की अर्थव्यवस्था नीति एक चमकता हुआ आशा की किरण है। आज 92 प्रतिषत मोबाइल भारत में ही बन रहे है। ऑटोमोबाइल निर्माण के क्षेत्र में भारत जापान को पछाड़ के तीसरे स्थान पर है। भारत में नए अमृत भारत स्टेशन बनाए जा रहे है इसी तरह पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जा रहा है। इसी तरह भारत सरकार की कई योजनाओं है जो जनता के कल्याण और हित के लिए संचालित की जा रही है। यह मेडिकल कॉलेज भी जनहित और आदिवासी अंचल को स्वास्थ सुविधाएं सुचारू रूप से देने के लिए सरकार का प्रयास है। मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने बताया कि अभी-अभी प्रधानमंत्री जी द्वारा देश का पहला पीएम मित्रा पार्क की सौगात धार जिले को मिली है। जिससे 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं कपास उत्पादक किसानों को फायदा भी मिलेगा। इसी प्रकार धार में उद्योगों की स्थापना होने से यहॉं रोजगार से लोगों को जोड़ते हुए विकास होगा। जिले को पीएम मित्रा पार्क और मेडिकल कॉलेज खुलने से यहॉं पर रोजगार एवं सुविधाए उपलब्ध होगी। साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। व्यक्ति को बेहतर से बेहतर इलाज के साथ ही सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। सभी प्रकार की गंभीर से गंभीर बिमारियों का इलाज यहॉं पर ही हो जायेगे। पर्याप्त डॉक्टरों, नर्स, स्टॉफ की सुविधा मिलेगी। जिससे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये यहॉं काम कर रहे है। मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने कहा कि आदिवासी बहुल धार जिले के लोग वर्षों से बेहतर इलाज के लिए इंदौर या गुजरात जाते थे, अब धार जिले के लोग अपने जिले में श्रेष्ठ इलाज पा सकेंगे। धार जिले में मेडिकल कालेज के भूमिपूजन के साथ ही आधुनिक स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र में परिवर्तन की शुरुआत होगी। मेडिकल कालेज की स्थापना के बाद स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ द्वारा उपचार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे मालवा की धरती धार जिले के आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मेडिकल कालेज की स्थापना से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर सुधरेगा और आदिवासी अंचलों के लोगों को अपने ही जिले में बेहतर इलाज मिल सकेगा। मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य की नीति और हेल्थ की स्कीम दी है, जिसको हम हेल्थ इंश्योरेंस कहते हैं। साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम आयुष्मान योजना से आज करोड़ों लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक इलाज गंभीर बीमारी के लिये निःषुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार जिले के अंदर आने वाले समय में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, नर्मदा जी की कृपा से कई गांव को सिंचाई का लाभ मिलेगा। धार को विकास को पंख लग गए हैं विकास करते-करते धार भी आगे बढ़ रहा है। विभिन्न विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉं. यादव द्वारा कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अंतर्गत सिकल सेल, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य से संबंधित, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण से संबंधित, पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत स्वावलंबी गोशाला, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत उच्च कोटि की खेती स्ट्रॉबेरी, जरबेरा, लिथियम जिप्सोफिना, डज रोज, ब्लूडेजी व पीएमएफ योजना के उत्पादों, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग अंतर्गत प्राकृतिक व जैविक उत्पादों, म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बाघ प्रिंट व अन्य हर्बल उत्पादों, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत आदिवासी संस्कृति के संरक्षण तथा वन विभाग द्वारा डायनासोर एवं शार्क के फॉसिल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की। हितग्राहियों को हित-लाभ अतिथियों द्वारा विभिन्न येजनाओं में हितग्राहियों को लाभाविंत किया गया, इनमें महिला एवं बाल विकास विभाग अंतगर्त कु. रिधवी चौहान को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 1.43 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत श्री ष्यामलाल मालवीय ग्राम बरमंडल को आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण, खाद्य एवं विभाग नागरिक आपूर्ति विभाग अंतर्गत सुश्री पूजा पटेल को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्षन प्रदान किया। कृषि कल्याण विभाग अंतर्गत श्री राजेश पाटीदार को आरकेवीवाय योजना के तहत 1.33 लाख रूपये की अनुदान राशि दी गई। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दुर्गा स्वयं सहायता समूह ग्राम बगड़ीतुर्क की श्रीमती गीता एवं श्रीमती लीला सीसीएल वितरण योजना के तहत 324 समूहों को 1105.50 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री नगरीय विकास एवं संसदीय एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय श्रीमती सावित्री ठाकुर, केबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, विधायक धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर, विधायक बैतूल श्री हेमंत खण्डेलवाल, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, श्री निलेष भारती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकारगण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

 

"> ');