नागरिक रक्षा स्वयंसेवक (सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स) हेतु नामांकन आमंत्रण
क्या आप आपदा या युद्ध की स्तिथि में अपने ग्राम और अपने शहर की स्वेच्छा से रक्षा करने के इच्छुक हैं ? यदि हाँ , तो नीचे दिए गए लिंक / दस्तावेज पर जाकर नागरिक रक्षा स्वयंसेवक (सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स) के बारे में जानिये।
आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करें । पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद उसे अपने नज़दीकी तहसील कार्यालय में जमा करें या eocdhar@gmail.com पर ईमेल करें।
यदि आप स्वयं सेवक बनने के लिए पात्र पाए जाते है तो जिला प्रशासन आपसे संपर्क करेगा