Dhar Sveep Marathon Race
22/10/2023 - 22/10/2023
Dedla Phata
धार जिले के इच्छुक धावक एवं आम नागरिक इस मैराथन दौड़ मे ऑनलाईन लिंक के माध्यम से दिनांक 20 अक्टुम्बर 2023 तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते है। मैराथन दौड़ में विजेता 03 धावकों को प्रथम पुरूस्कार-50 हजार, द्वितीय पुरूस्कार-30हजार, तृतीय पुरूस्कार-20 हजार एवं सात्वंना पुरूस्कार-07 धावकों को जिला प्रशासन द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा। भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदाय की जावेगी।
Registration Form Link – https://forms.gle/QZf1K9oEmXLHVtrM6
View (86 KB)