डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड कार्यालय में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड कार्यालय धार में डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा म०प्र० के निर्देशानुसार एवं डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट आर०पी० मीना के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें होमगार्ड कार्यालम के 70 अधिकारी, कर्मचारी एवं जवानों का प्रकृति परीक्षण एप के माध्यम से परीक्षण कर स्वस्थ जीवन शैली संबंधित दिशा निर्देश दिये गयें। कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी आर०सी० मुवेल द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं ध्यान के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयुष विभाग के आवासीय चिकित्सा अधिकारी अतुल तोमर, चिकित्सा अधिकरी नरेश वागुल सामादायिक आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी दिनेश कन्नौजे एवं कम्पाण्डर देवराम ठाकुर व दिलीप रावतले उपस्थित रहें।