• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

4 अपराधी जिला बदर

जिला दण्डाधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 4 अपराधियों को 2-2 माह के लिए जिला बदर किए जाने के आदेश जारी किया है। इनमें नवीन पिता हटेसिंह राजपूत निवासी ग्राम पिपल्या थाना सादलपुर जिला-धार, जगदीश पिता उमरावसिंह कलसाडिया निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना अमझेरा जिला-धार, सलमानशाह पिता मुरादशाह निवासी ग्राम अनारद थाना नौगॉव जिला धार एवं शिवा उर्फ शिवराज पिता विजय पाण्डर निवासी ग्राम नचलाना हाल मुकाम न्यू व्रंदावन कालोनी भंक्ताम्बर रोड थाना नौगॉंव को 2-2 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। जिला दण्डाधिकारी मिश्रा ने उक्त अपराधियों को आदेश दिए है कि वे आदेश प्राप्त होने के दिनांक से 24 घण्टे के अन्दर धार जिले की राजस्व सीमा व इस जिले की समीपवर्ती जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से 2-2 माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जिला दण्डाधिकारी धार के न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना वह उक्त क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेंगे।
 
"> ');