उम्मीदवार प्रतिभूति राशि स्वयं ई-चालान/ओटीसी से जमा करा सकेंगे
नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री मानसिंह डामोर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत निर्वाचन में भाग ले रहे उम्मीदवारों की प्रतिभूति राशि शासकीय कोष में अब सायबर ट्रेजरी के माध्यम से आनलाईन अथवा ओटीसी चालान के माध्यम से जमा कराये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवारों द्वारा wwW.MPTREASURY.GOV.IN पर CYBER TREASURY विकल्प का उपयोग कर सीधे चालान से राशि जमा कराई जा सकती है। भुगतान विकल्प हेतु नेट बैंकिंग, कार्पाेरेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट आदि का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवार स्वयं ई-चालान/ओटीसी से राशि जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से राशि जमा कराने के उपरांत प्रतिभूति राशि वापसी की कार्यवाही भी तुरन्त हो सकेगी ।