मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा प्रशिक्षणार्थियों से बोले कलेक्टर,जिज्ञासु बनें मास्टर ट्रेनर्स से कहा प्रश्न पूछे और व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दे
सभी प्रशिक्षणार्थी जिज्ञासु बने। मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न पूछें और इन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दे। ये बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने आज सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ के पीजी कॉलेज में मतदान अधिकारियों के निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों और मास्टर ट्रेनर्स से कही। आरओ श्री राहुल चौहान साथ थे। कलेक्टर ने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण व्यवस्था को न केवल देखा वरन् स्वयं बैठकर मास्टर ट्रेनर्स की बातों को सुना । उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया जाये। उन्हें हर बारिकी से अवगत कराया जाये। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जाये। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनके अधिकार, कर्तव्य, निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों तथा निर्वाचन संबंधी अन्य प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ड्यूटी अनुसार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी अधिकारियों का टेस्ट होगा।इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार कर लिया गया है। टेस्ट में कम अंक आने पर अधिकारियों को पुनः प्रशिक्षण लेकर परीक्षा भी देनी पड़ेगी। आरओ श्री चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए PPT तैयार की गई है इसके माध्यम से निर्वाचन की बारीकियों एवं EVM मशीन की क्रिया पद्धति के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है।